मोदी सरकार की उपलब्धि डॉलर के मुकाबले 80 पहुंचा रुपया:-कांग्रेस

मोदी सरकार की उपलब्धि डॉलर के मुकाबले 80 पहुंचा रुपया:-कांग्रेस

अमरेन्द्र कुमार सिंह

गया । अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 80 प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया 18 पैसे से कुछ अधिक गिरावट के साथ 79.9975 प्रति डॉलर के अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर आ गया। विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती से रुपए की धारणा प्रभावित हुई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, राम प्रमोद सिंह, विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, सैयद असरफ इमाम, डा अहमद हुसैन मक्की, श्रवण पासवान, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, सुरेंद्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने कहा की डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में गिरावट 80 पर पहुंचना ” अमृतकाल ” है। रुपया तो अब भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के उम्र को भी पार कर गया है, आगे और अभी कितना गिरेगा, कहना मुश्किल है। आज देश की महान जनता माननीय प्रधानमंत्री जी की पुरानी बातो को याद कर रही जब वे कहते थे की रुपया उसी देश का गिरता है जहां की सरकार भ्रष्ट और गिरी हुई हो।