गया सेंट्रल जेल में निशुल्क त्वचा स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
गया । गया सेंट्रल जेल में रविवार को आईएडीवीएल के मिशन प्रिजन के तहत बंदियों के लिए निःशुल्क त्वचा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल व कारा के चिकित्सकों ने लगभग 130 बंदियों का त्वचा स्वास्थ्य संबंधित समस्या की जांच की।लोगों को इस दौरान जांच कर औषधि का भी वितरण किया एवं त्वचा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई।मगध मेडिकल अस्पताल से आये हुए डॉक्टर हेमंत व डॉक्टर तबरेज के आलावा जेल के चिकित्सक डॉक्टर मेराज हुसैन व राजेश कुमार शामिल हुए। डॉक्टर हेमंत ने बताया कि आईएडीवीएल बिहार ब्रांच द्वारा इस जांच चिकित्सा शिविर आयोजित की गई है। डॉक्टर तबरेज ने बताया कि यह प्रोग्राम देश के कई राज्यों के कारा में कराया गया। जिसमें हजारों हजार बंदियो का निशुल्क त्वचा से संबंधित इलाज किया गया। बिहार राज्य में कुल 14 जेल में कराया गया। इसी के तहत गया सेंट्रल जेल में भी लगभग 130 बंदियों को त्वचा स्वास्थ्य से संबंधित समस्या की जांच कर इलाज की गई।इस दौरान जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा,जेल उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह,सहायक कारा अधीक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।