20 जून से शुरू होगी बिहार पुलिस में 21391 सिपाहियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी।

20 जून से शुरू होगी बिहार पुलिस में 21391 सिपाहियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

केन्द्रीय चयन पर्षद, बिहार (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में 21391 कांस्टेबलों की भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया सीएसबीसी वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर 20 जून 2023 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 है। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 10वीं कक्षा उतीर्ण या समकक्ष रखा गया है। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट देना होगा। 

लिखित परीक्षा में कम से कम 30 अंक लाना होगा

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इससे संबंधित विज्ञापन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगी। प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों की जांच के बाद जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाये जायेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी। परीक्षा में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाओं के अंकों को मिलाकर मेधा सूची तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।

इस बहाली प्रक्रिया से बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में जिला पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस समेत अन्य इकाइयों में पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति की जाएगी। विज्ञापन में भर्ती से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई है। विशेष जानकारी के लिये विभाग की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएँ।