जन-जन आशीर्वाद यात्रा के तहत अतरी प्रखण्ड केपंचायतो एवं कई गाँवों के स्वजनों से भेंट किया:- समाजसेवी पंकज सिंह

जन-जन आशीर्वाद यात्रा के तहत अतरी प्रखण्ड केपंचायतो एवं कई गाँवों के स्वजनों से भेंट किया:- समाजसेवी पंकज सिंह

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया ।‌ अतरीं प्रखंड क्षेत्र संख्या 12 से जिला परिषद सदस्य हेतु भावी प्रत्याशी निभा देवी के पक्ष में उनके पति समाजसेवी पंकज सिंह ने जन-जन आशीर्वाद यात्रा के तहत अतरी प्रखण्ड में डीहुरी पँचायत के डीहुरी, वेदपुरा,महाचक,उपथू (पठान व पासवान टोला),भैया बिगहा,नौरंगा,सीड पंचायत के मिश्रबीघा, सीड, दुनिचक, पाली बहोरमा पंचायत टेंटुआ पंचायत सहित अन्य कई गाँवों में स्वजनों से भेंट किया। मिलने वाले सभी ग्रामीण पहले से उत्सुकतावश प्रतीक्षारत थे कि आज उस समाजसेवी से मिलन होगा जिसने अपने अदम्य साहस से विपरीत परिस्थितियों को झेलते हुए पहाड़ का सीना चीर कर ग्राम चिरियावां में सड़क मार्ग बनवाया और जनता जनार्दन की सेवा में दिन-रात की परवाह किये बिना हर समय तत्परता से खड़ा रहते हैं। सभी ने जोरदार तरीके से अपना समर्थन दियान वही प्रखंड के तमाम मतदाता मालिकों और नौजवान साथियों से गुजारिश किया कि आपका वोट अमूल्य है। आप अपने इस वोट को यूं ही बर्बाद ना करें।थोड़ा सा जात पात धर्म मजहब से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास और अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें और एक बेहतर जनप्रतिनिधि चुने जो प्रखंड के नाम को एक बेहतर छवि के रूप में आगे बढ़ाएं। प्रखंड के तमाम लोगों तक विकास का किरण पहुंचाएं भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाए। इन्हीं सभी चीजों को लेकर मैं जनता की अदालत में हूं।आप सभी को जात पात धर्म मजहब से ऊपर उठकर सोचना है।उन्होंने कहा कि एक बार सेवा का मौका दें निश्चित तौर पर आपके समस्याओं का समाधान होगा। लोकतंत्र में जनता मालिक होता है। आपके हाथों में वह शक्ति है कि आप अतरीं के भविष्य को बदल सकते हैं। आप प्रखंड का तकदीर लिख सकते हैं। आप अपने बच्चों का भविष्य बदल सकते हैं। तब जब एक सच्चे और ईमानदार और सूझबूझ रखने वाले जनप्रतिनिधि को नही चुनेंगे।