फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर में 10 वीं छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया
गया। शहर के मानपुर प्रखण्ड अलीपुर स्थित फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के परिसर में निर्देशक मो. दाऊद के नेतृत्व में शनिवार को 10वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 10वीं के बच्चों द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिससे सारा परिसर ताली की आवाज गूंज उठी, उपस्थित लोग भी बच्चों के उत्साह बढाते रहे। इसकी जानकारी फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के निदेशक मो. दाऊद ने दिये। इस मौके पर कोचिंग निर्देशक मो. दाउद, शिक्षक मो. इरफान, नीरज कुमार, सोनु कुमार, साहिल राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभा को संबोधित करते हुए, शिक्षकों ने अपने-अपने जीवन के अनुभव बताकर बच्चों को उत्साह बढ़ाया। वहीं निर्देशक मो. दाऊद ने बताया कहा कि 10वीं में शत प्रतिशत सफलता हासिल कर बच्चों ने आपने माता-पिता और गुरुजनों का सर फक्र से उच्चा कर दिया है। हम बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करता है, 10 वीं के विद्यार्थियों में नाजिया प्रवीण, फारिया प्रवीण, सुफिया प्रवीण,जेबा प्रवीन, शाजली मलिक, खुशी प्रवीण, सिम्पल कुमारी, नेहा कुमारी, सुफिया सुल्ताना, जीदान आलम, सुजल कुमारी, पंकज कुमार, संतोष कुमार, खुशबु कुमारी, आनन्द कुमार, सानिया प्रवीण, नुरशामा प्रवीण, फाहद आलम, राॅकी कुमार, चन्दन कुमार ने कोचिंग संस्थान का नाम रौशन कर 10वीं में अपना परचम लहराया है। मो. दाउद ने कहा कि आगे भी फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर बच्चों का भविष्य संवारने का काम जारी रखेगा। हमारा एक ही लक्ष्य है कि हमारे जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए हमारे कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहे। और अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रौशन करें।