अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध जारी है उत्पाद विभाग का अभियान, 1050 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

अवैध शराब के धंधे से जुड़े धंधेबाज रोज नए-नए जुगाड़ लगाकर अवैध शराब की तस्करी में जुटे हैं।

अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध जारी है उत्पाद विभाग का अभियान, 1050 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार


अमरेन्द्र कुमार सिंह (गया)

बिहार में सरकार के द्वारा पूर्ण शराबबंदी लागू किए जाने के बाद से , अवैध शराब का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। अवैध शराब के धंधे से जुड़े धंधेबाज रोज नए-नए जुगाड़ लगाकर अवैध शराब की तस्करी में जुटे हैं। हालाँकि गया में नए सहायक उत्पाद आयुक्त के रूप में प्रेम प्रकाश के पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध शराब के इस कारोबार पर लगाम सा लग गया है। सहायक उत्पाद आयुक्त के नेतृत्व में लगातार की जा रही कार्रवाई के क्रम में हजारों लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है साथ ही दर्जनों शराब तस्कर जेल भेजे जा चुके हैं। इसी क्रम में रविवार को डोभी चेक पोस्ट के समीप वाहन जाँच के दौरान पुलिस ने 1050 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस सम्बन्ध में सहायक उत्पाद आयुक्त श्री प्रकाश ने बताया कि डोभी चेक पोस्ट पर वाहन जाँच के दौरान एक ट्रक OR/12A-4855 से 1050 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में ट्रक के चालक अमित शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।