वैश्य मोर्चा की बैठक आयोजित,
27प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय
रांची। राजधानी के रेडियम रोड स्थित होटल आलोका में शुक्रवार को झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने की। बैठक का संचालन प्रधान महासचिव बिरेन्द्र कुमार ने किया।
बैठक में महेश्वर साहु ने कहा कि पूर्व में विधानसभा-सत्र के दौरान राजनीतिक-सामाजिक संगठनों द्वारा विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार तथा विधायकों के पास अपनी समस्याएं एवं मांगें रखा करते थे, लेकिन रांची के उपायुक्त ने अब धरना-प्रदर्शन के लिए ऐसा सुनसान जगह उपलब्ध कराया है, जहां कोई किसी का सुनने वाला नहीं है। यह जनता की आवाज को दबाने और लोकतंत्र का गला घोंटने के समान है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह निर्णय लोकतंत्र विरोधी है। वैश्य मोर्चा इसकी कड़ी निंदा करती है। साथ ही वैश्य मोर्चा उक्त धरना स्थल का बहिष्कार करती है।
बैठक में कहा गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते हैं कि उनकी सरकार आन्दोलनकारियों की सरकार है। मुख्यमंत्री को वैश्य एवं पिछड़े वर्ग की भी बात सुननी चाहिए और चालू विधानसभा-सत्र में पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा करनी चाहिए। अन्यथा वैश्य मोर्चा पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन, छोटे दुकानदारों एवं व्यवसायियों के 10 लाख तक का ऋण माफ़ी और वैश्य समाज के ऊपर हो रहे जुल्म-अत्याचार व उपेक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन तेज करेगी।
इसी के तहत वैश्य मोर्चा द्वारा आगामी 8 अप्रैल से तीन दिवसीय महाधरना शुरू किया जाएगा। यह महाधरना रांची के राजभवन के समक्ष दिया जाएगा।
इसके पूर्व शहीद भगतसिंह शहादत दिवस एवं डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती पर 23 मार्च को रांची में ‘आरक्षण बढ़ाओ-अधिकार दो’ विषय पर ‘विचार-गोष्ठी’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के प्रमुख बुध्दिजीवियों को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक के अंत में चाईबासा में आइइडी विस्फोट में शहीद हरिद्वार साह (पलामू), देवेन्द्र पंडित (गोड्डा) एवं किरण सुरीन (सिमडेगा) को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग की गयी। मोर्चा ने विधानसभा सत्र के दौरान 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग का समर्थन करने पर विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, संजीव चौधरी, केंद्रीय महासचिव परशुराम प्रसाद, इंदूभूषण गुप्ता, उप-प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव लक्ष्मण साहु, गुड्डू साहा, संगठन सचिव अनिल वैश्य, दीपक गुप्ता, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, केंद्रीय सदस्य सह युवा प्रभारी रोहित शारदा, रांची जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु, महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष नम्रता सोनी, महासचिव रेणू देवी, सुनीता देवी,अनिता देवी, अमित जायसवाल, दिलीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।