वरिष्ठ प्रो. डॉ अभय सिम्बा और भाजपा पूर्व अध्यक्ष अनिल स्वामी के द्वारा दवा व ऑक्सीजन सिलेंडर का निशुल्क वितरण

श्री स्वामी और डॉ. सिम्बा दोनों का कार्य सराहनीय और सार्थक है, जो लोगों के नई जिंदगी देने का इस महामारी में किए हैं।

वरिष्ठ प्रो. डॉ अभय सिम्बा और भाजपा पूर्व अध्यक्ष अनिल स्वामी के द्वारा दवा व ऑक्सीजन सिलेंडर का निशुल्क वितरण

गया से अमरेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षित रखा जाए, इसके लिए पूरी तत्परता के साथ है युद्धस्तर पर एक मानवता के नई पहचान देने वाले गया शहर के पिपरपाँती निवासी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल स्वामी है, जो इस कोरोना महामारी में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दवा और ऑक्सीजन सिलेन्डर का नि:शुल्क वितरण कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को सेवानिवृत्त अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के वरिष्ठ एसोसिएट प्रो. डॉ अभय सिम्बा के उपस्थिति में शहर के विभिन्न स्थानों एपी कॉलोनी, रामपुर, चुन्दौती मोड़, पहाड़तल्ली, असलम एरिया अनुसूचित जाति एवं सभी लोगों के बीच जाकर हजारों लोगों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया और रामपुर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह भी इस कार्य में साथ रहे। वरिष्ठ डॉ सिम्बा ने कहा के लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म और मानवता की पहचान है, सरकारी सेवा में एक समयअवधि होती है लेकिन सेवा करने वाले कभी सेवानिवृत नहीं होते। श्री स्वामी ने बताया कि इस दुख: भरी महामारी में लोगों की सेवा करना है हमारा कर्तव्य है, हम दिन-रात लोगों की सेवा करने में ही लगे रहते हैं ताकि कोरोना जैसी भयानक बीमारी जड़ से खत्म हो जाए और शहर पहले जैसा खुशहाल बन जाए इसी को लेकर अपने निजी अवास के अलावा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को दवा का वितरण करते हैं, और जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेन्डर का भी निःशुल्क वितरण करते हैं इस छोटी सी पहल से कई लोगों की जान बच सकती है। वहीं रामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि श्री स्वामी और डॉ. सिम्बा दोनों का कार्य सराहनीय और सार्थक है, जो लोगों के नई जिंदगी देने का इस महामारी में किए हैं।