एयरपोर्ट पर एडवाइजरी कमेटी की बैठक, विकास कार्यों की प्रगति पर हुई समीक्षा

एयरपोर्ट पर एडवाइजरी कमेटी की बैठक, विकास कार्यों की प्रगति पर हुई समीक्षा

एयरपोर्ट पर एडवाइजरी कमेटी की बैठक, विकास कार्यों की प्रगति पर हुई समीक्षा

गयाजी। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने की। इस अवसर पर अत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोमित कुमार, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, एयरपोर्ट निदेशक अवधेश कुमार, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नरेश जोशी,अतरी विधायक रोमित कुमार सहित संबंधित विभागों के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत पिछली एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा से हुई। अधिकारियों ने पूर्व में निर्धारित बिंदुओं पर किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद हवाई अड्डे से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में एयरपोर्ट परिसर के बाहर हो रहे अनाधिकृत निर्माण को हटाने, रनवे विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने, ग्रामीणों के साथ चल रहे भूमि विवादों का शीघ्र समाधान करने पर जोर दिया गया। साथ ही एयरपोर्ट परिसर की साफ-सफाई, यात्रियों की सुविधाओं में सुधार, पार्किंग शुल्क में कमी, तथा एयरपोर्ट के सौंदर्यीकरण को और बेहतर बनाने जैसे विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गया एयरपोर्ट के समग्र विकास के लिए सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके और क्षेत्र के विकास को गति मिले।