पांच टन गेंदा, कमल, गुलाब, लिली व अन्य फूलों से विष्णु पद मंदिर को सजाया, भक्ति का ही एक अटूट मार्ग है श्रृंगार-कल्लू हैदराबादी

पांच टन गेंदा, कमल, गुलाब, लिली व अन्य फूलों से विष्णु पद मंदिर को सजाया, भक्ति का ही एक अटूट मार्ग है श्रृंगार-कल्लू हैदराबादी

गया। श्री विष्णु पद मंदिर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया।इस मौके पर कैलाश चंद अग्रवाल उर्फ कल्लू भाई ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कई बार आपके हाथों ऐसे कार्य हो जाते हैं,की इन्हें देख आप भी अचरज कर जाते है की ये सब कैसे हो रहा है।हम हैदराबाद वासियों का यहां गया जी आना, इस मंदिर को सजाना, यहां के लोगो से और प्रशासन से इतना प्यार पाना, और सब से महत्वपूर्ण – भगवान् विष्णु की सेवा करने का सौभाग्य पाना- ये सब ऐसे ही चकित करने वाले कार्य है। 2015 में जब हम पहली बार यहां आये थे तब हमे कुछ भी नहीं पता था। हम में से कई लोग तो शायद इस मंदिर का नाम तक नहीं सुना था । पर जब हम पहले बार यहाँ आए और इस मंदिर की भव्यता और दिव्यता को देखा तो हम चकित रह गए। आश्चर्य हमे इस बात से भी था की देव दिवाली के पावन पर्व को और भव्य बनाने के लिए यहाँ कोई विशेष व्यवस्था और भगवान् का श्रृंगार नहीं था।अब हम ठहरे श्याम प्रेमी और श्याम के प्रेम और श्याम के श्रृंगार के दीवाने, अचानक ये विचार मन में आया की क्यों न इस 2017 की देव दिवाली को एक भव्य रूप दिया जाए। बस फिर क्या था हमने जिसको भी ये विचार सुनाया वो तुरंत यहां दौड़ा चला आया और भगवान् विष्णु ने अपना श्रृंगार कराने के लिए हमे माध्यम बनाया। कलकत्ता से जाने कितने पांच टन फूल दो तरह की गेंदा का फूल, गुलाब, कमल, लिली अन्य फूलों को लाया और मंदिर की सजावट के लिए कोलकाता से 25 माली को बुलाया गया जो पूरे मंदिर के साथ-साथ गर्भगृह को भी सजा धजा के तैयार किया। इस बार काफी अलौकिक सजावट का कार्य किया गया फूलों की सजावट का कार्य पूरा करने के बाद रंग बिरंगी लाइट भी लगाई गई पूरा मंदिर परिसर लाइटों से जगमगा उठी और देश भर से तुरंत फ़्लाइट ले के जाने कितने और लोग आए और इस मंदिर के सारे प्रांगण को फूलों से सजा दिया और 2015 की उस दिवाली को यादगार बना दिया। बस फिर क्या था,भगवान् हमे हर वर्ष बुलाते रहे और हम उसके चरणों में अपना सर झुकाते रहे। आज तो ऐसी स्थिति है के मंदिर के हमारे सारे पुजारी गन, यहां के पुलिस और प्रशासन गन, दिल खोल कर स्वागत करने वाले यहां की जनता जनार्धन सामने से फ़ोन कर के हमे बुलाते है और हम उनके प्रेम और आदर के सामने नत मस्तक हो जाते है। ये हम सब हैदराबाद वासियों को परम सौभाग्य है की हमे यहां विराजमान सारे विश्व के पालनहार भगवान् श्री विष्णु की सेवा करने का ये महान अवसर और मै कहूंगा एक महान सम्मान प्राप्त हुआ है। हम आप सब के पुजारी गन, भक्त गन, पुलिस अधिकारी, जिला अधिकारी, प्रशासन अधिकारी और विभिन्न मीडिया संस्थानों से पधारे हमारे सभी पत्रकार भाइयों और बहनों के बहुत आभारी हैं।कुछ और लोगों का मै विशेष आभार प्रकट करना चाहूंगा।