एएएनसी (माइक्रोलाइट) गया द्वारा अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी गया में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के दौरान एयर शो
गया। आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (माइक्रोलाइट) गया ने 09 जून 2023 को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी गया में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के दौरान एयर शो का आयोजन किया। आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (माइक्रोलाइट) गया के ऑफिसर कमांडिंग और चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कर्नल लक्ष्मी कांत यादव के नेतृत्व में टीम फ्लाइंग रैबिट ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी गया के मेगा इवेंट में पांच माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और ग्राउंड क्रू सहित 26 लोगों ने भाग लिया।मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के दौरान राज्यवर्धन स्टेडियम में पांच माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट द्वारा विभिन्न ध्वजौ के साथ फ्लाई पास्ट प्रदर्शित किया गया। पायलट -इन-कमांड कर्नल लक्ष्मी कांत यादव और सह-पायलट सिपाही प्रफुल्ल फूकन द्वारा जेन एयर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से तीन ध्वजौ (राष्ट्रीय ध्वज, भारतीय सेना ध्वज और सेना सेवा कोर ध्वज) की संरचना प्रदर्शित की गई। अगले माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से पायलट-इन-कमांड नायक प्रदीप सिंह और सह-पायलट हवलदार चेतना बी एम ने मुख्यालय दक्षिण कमान का ध्वज प्रदर्शित किया। मुख्यालय सेना प्रशिक्षण कमान ध्वज को पायलट -इन-कमांड नायक यादव विजय कुमार और सह-पायलट नायक राहुल कुमार ने एक्स-एयर (एफ) माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से प्रदर्शित किया गया । इसके बाद अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी गया का ध्वज पायलट-इन-कमांड नायक रवि चौहान और सह-पायलट सिपाही नवीन तंवर द्वारा प्रदर्शित किया गया । फ्लाई पास्ट के अंत में पायलट-इन-कमांड नायक विपिन शर्मा और सहपायलट सिपाही शंकर प्रधान द्वारा G-20 का ध्वज प्रदर्शित किया गया। फ्लैग शो का नेतृत्व पायलट-इन-कमांड के रूप में
टीम लीडर कर्नल लक्ष्मीकांत यादव ने किया।टीम लीडर द्वारा माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से राज्यवर्धन स्टेडियम मे डेयर डेविल टच डाउन और 360 डिग्री लूप भी किया गया। इस दौरान दर्शकों की तालियों से स्टेडियम गूंज उठा।
जेंटलमैन कैडेटस को विदाई संदेश सहित देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देते हुए माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट
द्वारा उपयुक्त संदेशों के साथ चार बैनर प्रदर्शित किए गए। टीम लीडर तथा पायलट-इन-कमांड कर्नल लक्ष्मी कांत यादव और सह-पायलट सिपाही प्रफुल्ल फूकन ने जेन एयर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से एक उपयुक्त संदेश बैनर “आजादी का अमृत महोत्सव” प्रदर्शित किया । “फ्लाइंग रैबिट्स” बैनर को पायलट-इन-कमांड नायक प्रदीप सिंह और सह-पायलट हवलदार चेतना बी एम ने एक्स-एयर (एफ) माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से प्रदर्शित किया । तत्पश्चात पायलट-इन-कमांड नायक रवि चौहान और सह-पायलट सिपाही नवीन तंवर ने “शौर्य ज्ञान संकल्प” बैनर को एक्स-एयर (एफ) माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से प्रदर्शित किया । अंत में जेंटलमैन कैडेटों को विदाई संदेश बैनर “ADIEU TES-41 और SCO-50” को पायलट -इन-कमांडनायक विपिन शर्मा और सह-पायलट सिपाही शंकर प्रधान द्वारा प्रदर्शित किया ।