स्वीप आइकॉन बेबी घर-घर जाकर चला रही है मतदान जागरूकता अभियान
मतदान जागरूकता के इस क्रम में आज बेबी - हरनी पंचायत के हरणी गांव के विभिन्न टोलों में जाकर लोगों को मतदान से होने वाले लाभ तथा उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया और उन्हें किसी प्रकार के लोभ में ना आने की सलाह दी ।
जमुई
खैरा प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र हरनी में बेबी ने मतदान जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मतदान जागरूकता के इस क्रम में आज बेबी – हरनी पंचायत के हरणी गांव के विभिन्न टोलों में जाकर लोगों को मतदान से होने वाले लाभ तथा उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया और उन्हें किसी प्रकार के लोभ में ना आने की सलाह दी । बेबी ने कहा -यदि आप किसी से पैसे लेकर मीट, मांस या दारू पीकर वोट देते हैं तो वह आपको खरीद लेता है ।और बाद में जब वह व्यक्ति जीतता है ,तो आपके क्षेत्र का विकास ना करके खुद का विकास करता है। इसलिए सही उम्मीदवार को वोट दें। बेबी ने बताया कि लोग कहते हैं कि मेरे एक वोट से क्या होगा। लेकिन 1 वोट से ही कोई अच्छा व्यक्ति हार सकता है और कोई बुरा व्यक्ति जीत सकता है ।यदि बुरा व्यक्ति जीत जाता है तो आपके क्षेत्र का विकास अधूरा रह जाता है ।इसीलिए अपने वोट की ताकत को पहचाने और 28 अक्टूबर को होने वाले बिधानसभा चुनाव में जरूर भाग ले ।आपका वोट आपके बच्चों के भविष्य के लिए और आपके लिए बहुत ही मूल्यवान है ।इसी एक एक वोट से अगले 5 साल तक आपके राज्य में कौन शासन करेगा यह तय होता है ।इसलिए वोट देने जरूर जाएं ।इस दौरान समता कुमारी, दया देवी, नीलम कुमारी,अझोला देवी, सूरज ठाकुर, सहित बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित थे ।