भारतीय सेना में चार वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट बहाली अग्नि वीर योजना आने से छात्र, युवा में भारी निराशा:-प्रो. विजय कुमार मिठू
गया । भारतीय सेना के जल, थल, वायु तीनो विंग में जब से चार वर्षो का कॉन्ट्रैक्ट बहाली अग्नि वीर योजना आई है, तब से छात्र, नौजवान में भारी निराशा है, जबकि इससे पहले गांव, गांव में ऐसा देखने को मिलती थी की छात्र, छात्राओं, सेना में बहाली हेतु सुबह, शाम फिजिकल तैयारी में लगे रहते थे, उनका रुझान अब सेना के बजाय अन्य केंद्रीय सैन्य पुलिस, राज्य पुलिस आदि में रुझान बढ़ा है।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, शिव कुमार चौरसिया, अभिषेक श्रीवास्तव, सुनील कुमार राम, मो समद, खालिद अमीन, मो अहमद रजा खान, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय आदि ने कहा की कोरोना महामारी के बाद एका, एक सेना में चार वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट बहाली प्रथा लागू कर देश के छात्र नौजवान जो दिन, रात कठिन परिश्रम, लग्न पर भारी कुठाराघात लगा है, जिसका विरोध जब देश के छात्र, नौजवान शुरू किए तो उन्हे डरा, धमकाकर, अग्नि वीर योजना के बारे में गुमराह कर आंदोलन रोकवाने का काम किया। कांग्रेस पार्टी शुरू से सेना में चारवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट बहाली अग्नि वीर को खत्म कर, पुरानी पद्धति लागू करने हेतु आंदोलन जारी रखेंगे, उत्तराखंड के गढ़वाल एवम् कुमाऊ जिला में अग्नि वीर योजना को समाप्त करने हेतु पदयात्रा का भी आयोजन किया जाएगा।