गया जंक्शन पर हटिया-पूर्णिया कोर्ट-कोसी एक्सप्रेस से विदेशी शराब जप्त
ट्रेन के कोच संख्या D-10 में पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि एक प्लास्टिक के बोरे में कुछ सामान है। जिसकी जांच की गई तो 30 बोतल केन बियर मिला।
गया से अमरेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
गया जंक्शन पर मंगलवार को आई 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट-कोसी एक्सप्रेस से गया रेल थाना की पुलिस ने विदेशी शराब(बियर) पकड़ी है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शराब एक बोरे में छिपाकर शराब तस्कर द्वारा लाई जा रही थी। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दोपहर बाद ट्रेन के गया जंक्शन पर आने के बाद इस ट्रेन के कोच संख्या D-10 में पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि एक प्लास्टिक के बोरे में कुछ सामान है। जिसकी जांच की गई तो 30 बोतल केन बियर मिला। जिसे बरामद कर थाना लाया गया। उन्होंने बताया इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बियर लावारिश हालात में बरामद करते हुए संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की गई है।
मालूम हो कि 9 मई को भी गया जंक्शन पर आरपीएफ़ के अनि विक्रमदेव सिंह और मोनिका सिंह ने 16 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर कोडरमा जिले के रहने वाले एकनाथ यादव को गिरफ्तार किया था। एकनाथ यादव की गिरफ्तारी भी उसी कोच संख्या D-10 से उतरते वक्त हुई थी। आज बरामद किया बियर और 9 मई को पकड़ी गई शराब का संबंध उसी कोच संख्या डी-10 से है। इससे यह प्रतीत होता दिखाई देता है कि शराब तस्कर इसी कोच से अक्सर शराब की ढुलाई किया करता है। जो पुलिस के लिए जांच का विषय हो सकता है।