जन शिक्षण संस्थान गया के द्वारा सात सौ मास्क का वितरण किया गया
वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव के लिए कौशल विकास एवं उधमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, गया के तत्वावधान में कोरोना जागरूकता अभियान

मानपुर/गया : वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव के लिए कौशल विकास एवं उधमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, गया के तत्वावधान में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत 28 मई दिन शुक्रवार को संस्थान के केंद्रीय कार्यालय निकट जिलाधिकारी आवास के समीप आम राहगीरों, एवं जरूरतमंद लोगों के बीच स्थानीय कुमार मल्टी स्पेशलिस्ट एवं मंगलदीप सेंटर के बाहर मरीजो के परिजनों एवं उनके आश्रितों के बीच संस्थान के अध्यक्ष ममता पालित के दिशा निर्देशन में तथा निदेशक डॉ रीतू रानी के नेतृत्व में संस्थान द्वारा निर्मित सात सौ सूती मास्क का वितरण किया गया । इस अभियान में कार्यक्रम पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सिन्हा, बलिराम कुमार, अशोक शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई । मास्क वितरण कार्यक्रम कोविड-19 गाइडलाइन एवं लॉकडाउन का पालन करते हुए किया गया है। सिन्हा ने बताया कि इस छोटी सी पहल से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है मानव सेवा ही सबसे बड़ा सेवाधर्म है, जो मानवता का पहचान है और लोगों से आग्रह है कि कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लगवाएं।