पटना में तीन पुलिस ज़िंदा जले, हाईवा पलट गया पुलिस की जिप्सी पर
पटना:
दुखद खबर राजधानी पटना के बेऊर मोड़ से आ रही है। मंगलवार सुबह पटना के दानापुर क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां भीषण सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मी जिंदा जल गये हैं । 2 पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण घने कोहरे को बताया जा रहा है।
आसपास के लोगों की मानें तो, पटना में पुलिसकर्मी जीप में सवार होकर गश्ती पर निकले थे उसी क्रम में बेऊर मोड़ के पास सड़क किनारे गर्दनीबाग पुलिस की गश्ती गाड़ी (जिप्सी) खड़ी थी। अचानक पुलिस की जीप के पीछे से आ रहे एक हाइवा वाहन जिसमें गिट्टी लोड था, तेज गति से आते हुए जिप्सी पर पलट गया। पलटते ही पुलिस वाहन में आग लग गई और एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें जिप्सी में बैठे 5 पुलिसकर्मी झुलस गये। जब तक लोग और पुलिस मदद के लिए पहुंचती, तब तक 3 जवानों की मौत हो चुकी थी।वहीं इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया। यह घटना सुबह तकरीबन 4:30 बजे की है। टक्कर मारने के बाद हाइवा भी पलट गया।
मरने वाले तीनों होमगार्ड के जवान थे। ये तीनों जिप्सी में पीछे की सीट पर बैठे थे। मरने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान पुखराज कुमार, प्रभु कुमार और सियाराम शरण के रूप में हुई। घायल पुलिसकर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर सियाराम पासवान और एक सिपाही है। सिपाही ड्राइविंग सीट पर बैठा था, जबकि सब इंस्पेक्टर ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने आग बुझाई। तीन पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।