अभाविप की नगर इकाई का गठन, नगर अध्यक्ष सुनील कुमार और नगर मंत्री रंजीत कुमार बने
गया । मानपुर नगर इकाई अखिल भारतीय परिषद विधिवत स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर निवर्तमान नगर अध्यक्ष सुनील कुमार नगर निवर्तमान नगर मंत्री रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से पुष्पांजलि किया। निवर्तमान अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश राष्ट्र का पुनर्निर्माण और छात्र हित में काम करना है, उपाध्याय ने बताया कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने वाली विद्यार्थी परिषद संगठन ज्ञान शील एकता की विशेषताओं पर चलती है। वहीं निवर्तमान नगर मंत्री रंजीत कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र हित और छात्र हित सबसे आगे होना चाहिए हमें आशा है कि नया इकाई छात्र हित एवं राष्ट्र हित के कार्यों को आगे बढ़ाएगी और विद्यार्थी परिषद की गरिमा को आगे बढ़ाएगी। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंतोष सुमन ने कहा कि परिषद कार्यकर्ता गुरु-शिष्य की परंपरा का ख्याल रखती है। इसके उपरांत पियूषराज अजीत द्वारा नई इकाई का घोषणा किया गया। जिसके अनुसार नगर अध्यक्ष सुनील कुमार नगर मंत्री रंजीत कुमार नगर उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, विनय कुमार, अरविंद कुमार नगर सह मंत्री अविनाश पांडेय, रोहित कुमार, शिवम कुमार, दिवाकर राज हिंदु, दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष नौशाद आलं, सोशल मीडिया प्रमुख अमरजीत आकाश कुमार, नगर एसएफडी प्रमुख सूरज कुमार, सह एसएफडी प्रमुख सुशील कुमार, नगर एसएफएस प्रमुख कुणाल कुमार, नगर सह एसएफएस प्रमुख हिमांशु सिंह, मो इफ़ान, खेल प्रमुख सह प्रमुख नगर कार्यकारिणी सदस्य अभिजित, शिन्तु, साहिल, साहिल, 2 हर्ष, निहाल, यशवंत, मनीष, सचिन, पंकज, ग्रामीण क्षेत्र संयोजक विक्रम कुमार, ग्रामीण सौरव कुमार वर्मा, छात्रा प्रमुख शाज़िया परवीन,
सह छात्रा प्रमुख प्रियंका कुमारी, प्रतिमा कुमारी, बिहार प्रदेश करिकारिणी सदस्य पियूषराज अजीत की घोषणा की गई। मौके पर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।