भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर कनाडा में देश विरोधी ताकतों द्वारा किए गए तांडव का करारा जवाब दे भारत सरकार:-कांग्रेस
गया । भारतरत्न, लौह महिला , भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी जी की गोलियां लगी चित्र के साथ कनाडा के पंजाब बहुल ब्रैम्पटन में एक पैरेड में सिख अंगरक्षकों द्वारा इनकी हत्या को दर्शाने वाली झांकी दिखाई गई, जिसमे लिखा था बदला और खालिस्तान का झंडा भी लगा था । बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा की इस घटना से पंजाब सहित सम्पूर्ण देशवासियों में भयानक आक्रोश है। प्रो. मिठू ने कहा की इस गंभीर मामले पर प्रधानमंत्री जी एवम् विदेश मंत्री को तुरंत अपना विरोध दर्ज करना चाहिए तथा भारत को कनाडा के उच्चायुक्त को तलब करना चाहिए, परंतु देश की अखंडता के लिए कुर्बानी देने वाली इंदिरा गांधी जी के अपमान पर प्रधानमंत्री जी चुप है, मोदी जी हर चीज को राजनीतिक नजरिए से देखना बंद करे। प्रो. मिठू ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, तथा पंजाब के मुख्यमंत्री बेयन्त सिंह तथा कांग्रेस पार्टी के हजारों नेता, कार्यकर्ता अपनी कुर्बानी देकर पंजाब को आखंड भारत बनाए रखा, प्रो मिठू ने कहा की कनाडा में कुछ महीने पहले ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक विश्वविद्यालय कैंपस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को भी तोड़ दिया गया था, तथा एक और दूसरे जगह महात्मा गांधी जी के प्रतिमा को स्प्रे पेंट भी कर दिया था। प्रो मिठू ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हर मामले को राजनीतिक नजरिए से देखने के बजाय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसे महामानवों के साथ ऐसी गंभीर घटना पर कनाडा को करारा जवाब देना चाहिए। प्रो मिठू ने अविलंब प्रधानमंत्री एवम् विदेश मंत्री से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुडो से कड़ा विरोध दर्ज करने तथा भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमून मैके को तलब करने की मांग किया है।