कोविड को ध्यान में रखते हुए सादा तरीके से कानू समाज मंदिर में वार्षिक पूजा सम्पन्न
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया। पुलिस लाइन सिंगरा स्थान स्थित बधौत एवं कंगाली बाबा की वार्षिक पूजा अर्चना कानु समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया। पूजा समिति के संयोजक पिंटू कुमार ने बताया कि बधौत एवं कंगाली कानु समाज के इष्ट देवता है, और हर वर्ष इनकी पूजा अर्चना समारोहपूर्वक कर समाज की सुख समृद्धि व मंगल की कामना की जाती है। इस बार भी बधौत एंव कंगाली बाबा की मंदिर को पूजा समित के द्वारा कोविड को ध्यान में रखते हुए सादा तरीके से किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि यह सबसे प्राचीन मंदिर है,इसकी स्थापना 1323 ई में हुई थी। इस मंदिर में कानु समाज के लोगों व इलाके के लोग बड़ी संख्या लोग जुटते है,और अपने परिवार व समाज की मंगलकामना की विनती करते हैं।मौके पर पुजा समिति अध्यक्ष नथुन साव, दशरथ प्रसाद, राजेश प्रसाद,अमित कुमार, राजीव नयन, कमलेश कुमार अधिवक्ता,संयोजक पिंटू कुमार, प्रकाश कुमार, राजेश कुमार लड्डू, रोहित कुमार,अयोध्या प्रसाद, सहित कानू समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।