बाल दिवस पर सोनुलाल वर्णवाल प्रो0 कन्या +2 विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

बाल दिवस पर सोनुलाल वर्णवाल प्रो0 कन्या +2 विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । बाल दिवस के अवसर पर सोनुलाल वर्णवाल प्रो0 कन्या +2 विद्यालय में जनकपुर मानपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साथ ही साथ रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रातियोगिता, नृत्य प्रातियोगिता, मॉडलिंग प्रतियोगिता, गीत प्रातियोगिता, भाषण प्रातियोगिता के विजेता प्रतिभागी को सम्मानित एवम पुरुस्कृत भी किया गया । मंच पर प्रस्तुति के बाद प्रथम, द्वितीय, तृतीय को प्रशस्ति पत्र तथा सभी प्रतिभागी को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि डॉ शशि शेखर तथा आगन्तुक अथिति में रंजीत सिंह, नर्मदेश्वर सिंह, पुर्व वि. प्रभारी नशरिन बानो सहित विद्यालय परिवार उपस्थित थे। मेंहदी तथा मॉडलिंग में पल्लवी शर्मा नवम वर्ग की छात्रा ने बाजी मारी। गायन में सानिया, वर्ग नवम की छात्रा प्रथम रही एवं जान्हवी कुमारी, दशम वर्ग की छात्रा द्वितीय आई है, मॉडलिंग में पल्लवी कुमारी, वर्ग नवम की छात्रा प्रथम तथा सृस्टि कुमारी, वर्ग नवम की छात्रा द्वितीय पर रही। मेहदी में प्रथम पल्लवी कुमारी तथा द्वितीय आलिशा कुमारी ने बाजी मारी। रंगोली में प्रथम किरण कुमारी और दिव्या कुमारी ने संयुक्तरूप से पहले स्थान पर रहीं तथा नन्दनी कुमारी ने द्वितीय स्थान पाई। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमकुम कुमारी ने बाजी मारी वही द्वितीय स्थान सृष्टि कुमारी ने। भाषण प्रातियोगिता में प्रथम स्थान रिया कुमारी तथा द्वितीय स्थान तनू कुमारी ने बाजी मारी । उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवानी कुमारी, सलोनी कुमारी,कृती कुमारी का योगदान काफी सराहनीय रहा। ये सारे कार्यक्रम संगीत शिक्षक के निजी खर्च से संचालित हुआ ।