रोड-गली-नाली के लिए 18 करोड़ रुपया खर्च किए जाएंगे, लगी मुहर

रोड-गली-नाली के लिए 18 करोड़ रुपया खर्च किए जाएंगे, लगी मुहर

गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया। गया नगर निगम सभागार में सोमवार को बोर्ड की बैठक मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक का संचालन डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया। बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार सहित निगम के सभी पार्षद व अभियंता, पदाधिकारी मौजूद थे। बोर्ड की बैठक के दौरान सर्वप्रथम राष्ट्रीय गान एवं कोरोना से मरे मृत आत्माओं के प्रति दो मिनट मौन रखकर श्रधांजलि दी गई। उसके बाद बैठक में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि हर वार्ड में रोड-गली-नली के लिए लगभग 18 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसका बोर्ड में मुहर लगा दी गई है। निगम क्षेत्र के कुछ हिस्से में आज भी गांव जैसा तस्वीर है। प्राथमिकता के अनुसार शहर में बदला जाएगा। जैसे वार्ड संख्या 29 के कलेर, 30 के शास्त्री नगर इन क्षेत्रों में योजना राशि अधिक दी गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर वार्ड में नली-गली की मरम्मती के लिए पार्षदों को स्वनिधि की राशि से डेढ़ लाख रुपए खर्च करने के लिए पारित किया गया है। बोर्ड की बैठक में गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाने का सहमति हुई। इसके आलवा हर घर के बाहर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। जिससे कूड़ा उठाव की निगरानी रखी जाएगी।