मानपुर सीता कुंड में माहुरी सेवा संस्थान के द्वारा पिंड दानी तीर्थो के लिए नि:शुल्क चाय व शुद्ध पानी का शिविर लगाया गया, सेवा ही धर्म है:- विजय नवदिया

मानपुर सीता कुंड में माहुरी सेवा संस्थान के द्वारा पिंड दानी तीर्थो के लिए नि:शुल्क चाय व शुद्ध पानी का शिविर लगाया गया, सेवा ही धर्म है:- विजय नवदिया

गया । पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर गया के सीता कुंड में नि:शुल्क माहुरी सेवा संस्थान का शिविर लगाया गया है, इस शिविर में नि:शुल्क चाय व शुद्ध पानी का वितरण पिंड दानी तीर्थ यात्रियों के बीच किया जा रहा है यह शिविर 14 अक्टूबर तक चलेगा इस मौके पर संस्थान के संरक्षक विजय कुमार नवदिया ने कहा है कि सेवा ही धर्म है माहुरी सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने तीर्थ यात्रियों के बीच फीडबैक लिया तीर्थ यात्रियों ने कहा कि हम लोगों को मेला क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई समस्या नहीं है, खासकर यहां का जिला प्रशासन एवं कई संस्थाओं द्वारा व्यवस्था की गई है हम लोगों को बहुत ही खुशी हुई मुझे याद रहेगा इस निशुल्क सेवा शिविर में माहुरी सेवा संस्थान के सचिव मनोज कुमार एडवोकेट, उपाध्यक्ष राजू कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार कुटिया, अजय कुमार उर्फ पप्पू, दिग्विजय कुमार, रूपेश कुमार, संतोष कुमार, नीरज कुमार छोटी, रवि कुमार, सेठ, शेखर लोहानी, संजय प्रॉपर्टी डीलर, बबलू कुमार, विश्वनाथ सेठ, मनोज कुमार सेठ, सुनील कुमार, अरुण कुमार, दिलतोष कुमार, राजू कुमार, सुनंदा देवी, राजेश कुमार गुप्ता, हेमलता देवी पूर्व वार्ड पार्षद मीना नवदिया, सरिता देवी, स्नेह लता लाल , मोनिका देवी इत्यादि लोग शिविर में हिस्सा बढ़-चढ़कर ले रहे हैं।