RWD के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, 50 लाख नकद बरामद
छापेमारी के पहले घंटे में ही 50 लाख नगद रुपये के साथ 5 महंगी गाड़ियां व 4 मंजिला मकान भी मिला है।
पटना:
राज्य में भ्रष्टाचार को लेकर निगरानी विभाग लगातार सजग है और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों/पदाधिकारियों पर नज़र रखे हुए है। अवैध संपत्ति रखने वाले अफसर निगरानी ब्यूरों के रडार पर है। इसी कड़ी में मसौढ़ी ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के पटना स्थित राजीव नगर आवास समेत कई ठिकानों पर निगरानी ब्यूरो ने छापेमारी की है।
छापेमारी के दौरान इंजीनियर के घर से मिला कैस देखकर निगरानी की टीम दंग रह गयी। छापेमारी में अब तक 50 लाख रुपये नगद मिलने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 5 महंगी गाड़ियां व 4 मंजिला मकान के काग़ज़ात भी मिले हैं। इंजीनियर ने सरकार को दिए विवरण में इस मकान का अपनी संपत्ति के रूप में उल्लेख नहीं किया था। निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार मसौढ़ी ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर निगरानी ब्यूरो द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
राजीव नगर स्थित आवास पर छापेमारी में अब तक 50 लाख नगद रुपया बरामद हो चुका है। इसके अलावा 5 महंगी गाड़ियां व 4 मंजिला मकान भी मिला है। इसके साथ ही अवैध संपत्ति का ब्योरा खंगाला जा रहा है। निगरानी ब्यूरो के द्वारा छापेमारी लगातार जारी है। आय से अधिक संपत्ति केस में निगरानी ब्यूरो रेड कर रही है।