अवैध शराब कारोबार में जुड़े भाजपा नेता ने किया सरेंडर
निलेश यादव उर्फ निलेश मुखिया पर पटना जिले के कई थाने में दर्जनों मामला दर्ज हैं ,पत्नी है वार्ड पार्षद।
पटना:
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय सख्त हैं । शराब कारोबार से जुड़े छोटे -बड़े सभी पर पुलिस की नजर हैं । पटना पुलिस ने कोकोकोला फैक्ट्री में रेड किया था, इसमें भाजपा नेता निलेश मुखिया का नाम सामने आया था। पुलिस दबिश के कारण निलेश मुखिया ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। निलेश मुखिया की पत्नी वार्ड पार्षद हैं । लाख कोशिशों के बाद भी भाजपा नेता निलेश यादव उर्फ निलेश मुखिया नहीं बच सके और पुलिस दबिश के कारण शराब कारोबार में नाम जुड़ने के बाद निलेश मुखिया ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया हैं ।
कोकोकोला फैक्ट्री को बना रखा था गोदाम ,16 बोतल बरामद हुआ था अंग्रेजी शराब
दीघा थाना के पॉलसन रोड स्थित निलेश मुखिया के कोकोकोला फैक्ट्री में दीघा थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रेड मारा था । पुलिस ने फैक्ट्री से कई लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को चकमा दे निलेश मुखिया फरार हो गया था। फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान पुलिस ने मंहगी अंग्रेजी की कई शराब की बोतल बरामद किया था। निलेश यादव उर्फ निलेश मुखिया की पत्नी दीघा की वार्ड पार्षद है। निलेश के ऊपर पटना जिले के रूपसपुर, दीघा, पाटलीपुत्रा थाने में करीब दर्जन एफआईआर गंभीर अपराध के दर्ज हैं । पूर्व में भी भाजपा नेता निलेश यादव का नाम शराब कारोबार में जुड़ा थ