डाक विभाग की गाड़ी से हो रही थी तस्करी ,शराब की बड़ी खेप बरामद

मलयपुर मुख्य मार्ग पर पतौना पुल व खैरमा के बीच से एक मालवाहक वाहन जिस पर भारतीय डाक indian post अंकित है तथा उसके बंद डाला से 495 कार्टून crazy romeo विदेशी शराब जप्त किया गया ।

डाक विभाग की गाड़ी से हो रही थी तस्करी ,शराब की बड़ी खेप बरामद

जमुई (कवि कुमार सिंह )

जमुई पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर किया गया छापेमारी में बड़ी सफलता । अंकित भारतीय डाक वाहन का प्रयोग विदेशी शराब ले जाने के लिए किया जा रहा था प्रयोग । मंगलवार को दिन में पुलिस अधीक्षक (जमुई ) को आम जनता के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि जमुई थाना से होकर एक वाहन जिस पर भारतीय डाक indian post अंकित है, इसमें विदेशी शराब की एक बड़ी खेप मलयपुर की ओर मुख्य मार्ग होते हुये निकलने वाली है ।

जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता । छापेमारी के दौरान डाक विभाग की गाड़ी में शराब तस्करी का हुआ पर्दाफाश ।

सूचना के आलोक में अविलंब पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा डॉ राकेश कुमार , अनु ० पु ० पदा 0 जमुई के नेतृत्व में चन्दन कुमार , पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष जमुई . स 0 अ 0 नि 0 संजीव कुमार , बी ० एम ० पी सिपाही का एक टीम गठित कर छापामारी कराई गई । उक्त सूचना आलोक में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जमुई – मलयपुर मुख्य मार्ग पर पतौना पुल व खैरमा के बीच से एक मालवाहक वाहन जिस पर भारतीय डाक indian post अंकित है तथा उसके बंद डाला से 495 कार्टून crazy romeo विदेशी शराब जप्त किया गया । जिसमें कुल 4455 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया । उक्त जप्त वाहन का चालक भाग निकला । जप्त वाहन पर भारतीय डाक indian post अंकित है । इस विषय में जॉच किया जा रहा है कि जप्त वाहन भारतीय डाक विभाग का है या शराब माफिया भारतीय डाक के नाम का दुरूपयोग कर रहे है ।

उल्लेखनीय है कि आम जनता की सूचना पर जमुई पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है । जिसके फलस्वरूप आज इतनी बड़ी शराब की खेप बरामद हुआ है । उक्त कारवाई से आम जनों में जमुई पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है । जमुई पुलिस के लिय यह एक महत्वपुर्ण उपलब्धि है । छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मीयो को पुरूस्कृत किया जायेगा । बरामदगी : 01. एक ( 01 ) EICHER PRO 1059 मालवाहक वाहन जिसका रजि ० न 0 – डी ० एल -1 एल 0 ए 0 सी0-1387 02 , 495 कार्टून crazy romeo विदेशी शराब जप्त किया गया । छापामारी दल में शामिल सदस्यः 01.चन्दन कुमार पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष जमुई 02. स 0 अ 0 नि 0 संजीव कुमार 03.बी ० एम ० पी 0 सिपाही ।