सड़क हादसे में एक की मौत, तीन जख्मी

मकसुद्दीन की 28 मई को शादी होने वाली है और इसी सिलसिले में अपने स्वजनों और शुभचिंतकों के बीच शादी का कार्ड बांटकर अपने घर सिधाय लौट रहे थे।

सड़क हादसे में एक की मौत, तीन जख्मी

गया से अमरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

टिकारी – केसपा मार्ग जगधर गांव के समीप दो बाइकों के बीच आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाइक की टक्कर की आवाज सुनकर घटना स्थल पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और अस्पताल प्रशासन को सूचना दी। जिसके बाद घटना स्थल आई एम्बुलेंस ने जख्मी लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल लाई। जंहा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गया रेफर कर दिया गया। इनमे से एक युवक को गया से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। जबकि तीसरा टिकारी में ही एक निजी क्लिनिक में भर्ती है। मृतक की पहचान जगधर के विकास कुमार(18 वर्ष) के रूप में की गई। वंही जख्मी लोगों में जगधर के ही राजा कुमार और अलीपुर थानाक्षेत्र के सिधाय गांव के मो अली अंसारी(30वर्ष) और मो मकसुद्दीन अंसारी(25) वर्ष शामिल है। अली और मसुद्दीन दोनो रिश्ते में चाचा भतीजा है और दोनो एक बाइक पर सवार थे।

गंभीर रूप से जख्मी मकसुद्दीन को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि मकसुद्दीन की 28 मई को शादी होने वाली थी और उसी का अपने स्वजनों और शुभचिंतकों के बीच शादी का कार्ड बांटकर दोनो अपने घर सिधाय लौट रहे थे। घटना की सूचना के बाद दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घटना की जानकरी लेने और मृतक का पंचनामा करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। बीडीओ के निर्देश पर मृतक के स्वजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार नगद प्रदान किया गया। वंही मुखिया सुरेन्द्र कुमार द्वारा कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपया प्रदान किया। प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में शिकायत पत्र प्राप्त होने पर आगे की करबाई की जाएगी।