महात्मा गांधी जयन्ती पर जिला में प्रखंड स्तरीय खादी भंडार केंद्रों पर दी जा रही है 20% की छूट:- समिति मंत्री सुनील कुमार

महात्मा गांधी जयन्ती पर जिला में प्रखंड स्तरीय खादी भंडार केंद्रों पर दी जा रही है 20% की छूट:- समिति मंत्री सुनील कुमार

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । ग्राम निर्माण मंडल खादी ग्रामोद्योग समिति प्रधान कार्यालय जयप्रकाश नगर बुनियादगंज मानपुर, गया के प्रांगण में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री 152वीं जयन्ती के अवसर पर खादी समिति गया की ओर से सभी प्रकार के खादी के वस्त्रों पर जैसे सूती, रेशमी, ऊनी, पोली पर 20% की छूट मगध क्षेत्र के सभी जिला में प्रखंड स्तरीय खादी भंडार केन्द्र पर दी जा रही है। समिति के मंत्री सुनील कुमार ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके के जीवन से जुड़ी बहुत सारी घटनाएं को उजागर करते हुए उनकी सादगी और अनमोल सिद्धांतों को अपने जीवन में उतार कर उनके तरह बनने एवं देश की सच्ची सेवा करने की भी सीख दी। उन्होने बताया कि जागरूकता के लिए प्रभातफेरी निकाला गया। महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर मगध के सभी जिले प्रखंड में 20% की छूट दिया जा रहा है, जो 2 अक्टूबर से 31 मार्च तक रहेगा। इस अवसर का लाभ उठावें। उन्होंने कहा कि गांधी जी का जीवन ही अपने आप में एक प्रेरणादायक मर्म स्पर्शी तथ्य व व्यक्तिगत अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है। इस अवसर पर समिति के अकेक्षक परामशी॔ अखिलेश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांत, अनुशासन, शांति, ईमानदारी, सत्य, अहिंसा और विश्वास पर आधारित कर्मों से ही व्यक्तिगत समाज का निर्माण कर सकता है। आज के दिन को स्वच्छ भारत का निर्माण किया जाना चाहिए। इस अवसर पर खादी समिति के हरि सिंह, दशरथ दास, नागेन्द्र सिंह, रामप्रवेश प्रसाद, अनिल सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुनीता देवी, अनीता देवी, रेखा देवी, द्वारिका साव उपस्थित थे।