72 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करें गया पुलिस: भाजपा

72 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करें गया पुलिस: भाजपा

गया से अमरेंद्र सिंह की रिपोर्ट


गया : भाजपा मध्य मंडल व भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ गया विधानसभा की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में नेताओं ने कहा कि व्यवसायिक क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही है। जिसको लेकर चिंता व्यक्त की गई। नेताओं ने कहा होली के बाद पर गया शहर के व्यवसायिक क्षेत्र हाते गोदाम के पाँच दुकानों में चोरी की घटना हुई। फरवरी माह में दवा मंडी के दो दुकान में चोरी की घटना से व्यापारियों में रोष व आतंक व्यापत है। वहीं शहर के कई इलाकों में घर, दुकान में चोरी इसके सहित मोटरसाइकिल चोरी की घटना में वृद्धि हुई है। नेताओं ने कहा है कि अपराधियों का मनोबल पुलिस, प्रशासन की निरंकुशता के कारण बढ़ गया है। मुख्यमंत्री का सख्त आदेश व निर्देश है कि पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, अपराधियों पर वैज्ञानिक तरीके से त्वरित कार्रवाई हो, लेकिन गया पुलिस – प्रशासन के द्वारा सभी संशाधन होने के बाबजूद थाना की गाड़ी में तेल नहीं होने की बात कुछ पुलिस अधिकारी कर रहे है। वह भी बिहार की सुशासन सरकार में। सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे है। फरवरी माह में भी दवा मंडी के तुलसी फार्मा व प्रगति इंटरप्राइजेज में चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। अपराधी पुलिस को विफल व निरंकुश देखकर फिल्मी स्टाईल में होली के मौके पर गाड़ी से हाते गोदाम में आता है और चोरी करके चला जाता है। वही गया नगर निगम के द्वारा हाते गोदाम मार्केट का केवल किराया वसूली पर ध्यान रखता है। सुरक्षा व अन्य व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है। बैठक में भाजपा नेताओं ने गया नगर निगम से मांग किया है कि व्यवसाय क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे व जनउपयोगी सुविधा की व्यवस्था करें। साथ ही भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि बिहार सरकार को बदनाम करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो। 24 घंटे पेट्रोलिंग हो। दवा मंडी व हाते गोदाम में हुई चोरी की घटना पर 72 घंटा के अंदर पुलिसिया कार्रवाई जनमानस में दिखें। सही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो, ताकि सुशासन का इकबाल बुलंद हो। ऐसी कार्रवाई हो कि अपराधियों का मनोबल गिरे। ऐसे नहीं होने पर गया पुलिस तंत्र को कसने की मांग को लेकर भाजपा 72 घंटे के बाद नगर विधायक सह सभापति याचिका समिति बिहार विधानसभा डॉ प्रेम कुमार के निर्देश के आलोक में डीजीपी व उपमुख्यमंत्री से मिल कर गया पुलिस के कारनामे बताएगी।
बैठक में भाजपा वाणिज्य प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी सह मध्य मंडल प्रभारी श्री विकास कुमार, मध्य मंडल अध्यक्ष श्री ऋषि लोहानी संयोजक वाणिज्य प्रकोष्ठ गया विधानसभा संजीव कुमार उर्फ पिंटू चरण पहाड़ी, मध्य मंडल महामंत्री सूरज सेठ, पंकज लोहानी, मनोज केसरी, मनीष कुमार सोनू, सुमित कुमार, अमित राज विकी, राजन पांडे श्रीमती कविता कुमारी, संतोष सेठ, सागर कुमार, विजय कधन्वे इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल थे।