जीबीएम कॉलेज से एनसीसी कैड्टस कॉम्बाइन्ड ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने के लिए रवाना

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनसीसी इकाई से 26 कैडेटों को प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ ने अपनी शुभकामनाओं के साथ निगमा मौनेस्टरी बोधगया में 14 अगस्त से 25 अगस्त, 2023 तक चल रहे कॉम्बाइन्ड ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप (सीएटीसी-9) में भाग लेने के लिए रवाना किया। कॉलेज की एनसीसी केयर टेकर अॉफिसर डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने कैंप में भाग लेने वाली कैड्टस प्रियंका, राखी, दिलवरी खातून, आराध्या, प्रजावति सिन्हा, बबीता, अंजली, अनुराधा, सैबरिन, कृतिका, तुलसी, राजश्री, प्रियंका नाज़िया, हनी, प्रीति, पुष्पा को शिविर में पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ भाग लेने का परामर्श दिया। साथ ही, अपने साथ नयी जानकारियां और नये कौशल लेकर लौटने कहा। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली कैड्टस खुशी कुमारी, पीहू, कृतांजलि, स्वीटी, आकृति किशोर, पूजा, संध्या, समीक्षा, रिया सिंह को भी प्रशंसनीय तथा प्रेरक प्रदर्शन देने हेतु शुभकामनाएं दीं। मौके पर एनसीसी की सीनियर कैड्टस रागिनी कुमारी, अनुराधा, आकृति सिंह भी थीं।