9वाॅ राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के कार्यक्रम में वजीरगंज विधायक वीरेन्द्र सिंह उपस्थित हुए
गया । शहर कें मानपुर क्षेत्र स्थित राजवाड़ा रिजॉर्ट में 9वाॅ राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन वजीरगंज विधायक मननीय वीरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किए। इस अवसर पर मंच संचालन अनिरुद्ध कुमार ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आए वजीरगंज विधायक ने कहा कि पटवाटोली में बुनकरों की स्थिति से अवगत हुए एवं बुनकर समाज की ओर से सदन तक पहुंचने का अश्वासन दिया है और गया से सभी बुनकर समाज के लोग इस समारोह में उपस्थिति दर्ज कर अपनी हैंडलूम की समस्या से अवगत किया। देश में सर्वप्रथम 7 अगस्त 1905 को कोलकाता में स्वदेशी आंदोलन करने के लिए राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में घरेलू उत्पादकों और उत्पादन प्रक्रिया का पूर्ण जीवित किया गया है। 7 अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चेन्नई में पहला राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया था।केंद्रीय सरकार का योजना जैसे स्वास्थ्य बीमा योजना, महात्मा गांधी बुनकर योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बैंकों से ऋण के लिए मुद्रा योजना का हथकरघा बुनकरों को इस अवसर पर 10 मांगों को पत्र दिया गया। इस अवसर पर संस्था के सभी गणमान्य लोग मौजूद है। बुनकर कल्याण समिति भारत सरकार के पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर मानपुर के क्षेत्र से आए भाजपा मानपुर नगर मंडल के नगर मंडल अध्यक्ष बाला सिंह, बुनकर समाज के दुखन पटवा, प्रेम नारायण महाजन, मुन्ना पाल, अजय राज, मो. मुजीब, तारकेश्वर प्रसाद, भुवनेश्वरी देवी एवं अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।