शिक्षक दिवस पर जी.डी पब्लिक स्कूल में 750 लोगों को नि:शुल्क टीका दिया गया:- समाजसेवी धर्म शाही
अमरेन्द्र कुमार सिंह
मानपुर(गया) । शहर के लखीबाग, मानपुर स्थित जी.डी. पब्लिक स्कूल में रविवार को शिक्षक दिवस हर्षोउल्लास के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर जी.डी. पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सह समाजसेवी धर्म शाही एवं निदेशक स्नेहा शाही के सौजन्य से कोविड-19 से बचाव के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन स्कूल के परिसर में नि:शुल्क वैक्सीन लोगों देने के लिए किया गया। जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का व्यवस्था की गई है, लोगों को सिर्फ अपने आधार कार्ड का फोटोकॉपी लाकर विद्यालय में ही रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन दिया गया। जिसमें करीब 750 से अधिक लोगों को प्रथम एवं द्वितीय टिका दिया गया है। समाजसेवी धर्म शाही ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए एवं इससे बचाव के लिए विद्यालय के परिसर में ही शिक्षक दिवस पर एक दिवसीय शिविर आयोजन किया है। जिससे लोगों को आसानी से टीकाकरण हो सके, लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ी मानवता की पहचान एवं धर्म है। निदेशक स्नेहा शाही ने कहा कि शिक्षक दिवस भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने भी सोशल डिस्टेंस एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए वैक्सीन लगवाए हैं।