बदमाशों ने दारोगा को मारी गोली, सिविल ड्रेस में पकड़ने गए थे

मधुबनी टीओपी प्रभारी मनीष चंद्र को पूछताछ करने के क्रम में बदमाशों ने गोली मार दी।

बदमाशों ने दारोगा को मारी गोली, सिविल ड्रेस में पकड़ने गए थे

पूर्णिया:

बिहार में अब वर्दीधारी भी सुरक्षित नहीं हैं। आम आदमी की बात ही क्या जब पुलिसवाले को ही बीच चौराहे पर गोली मार दी जाती है। खबर पूर्णिया ज़िले से है। पूर्णिया का व्यस्ततम चौराहा फोर्ड कंपनी चौक के पास रविवार मध्य रात्रि को अपराधियों ने दारोगा को ही गोली मार दी। गोली दारोगा के कमर में लगी है। उनकी हालत गंभीर है। घटना के बाद से इलाके में दहशत है ।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फोर्ड कंपनी चौक पर कुछ बदमाश हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं । सूचना के बाद मधुबनी टीओपी प्रभारी मनीष चंद्र अपने सहयोगी दारोगा के साथ अपनी बाइक से वहां पहुंचे। दो संदिग्ध बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ करने की कोशिश की। पूछताछ के दौरान ही एक बदमाश ने दारोगा पर गोली चला दी। गोली सीधे टीओपी प्रभारी के कमर में लगी और वे वहीं पर गिर गए। 

बदमाशों की तलाश में CCTV फ़ुटेज को खंगाला जा रहा है
मामले में सदर SDPO पुष्कर कुमार ने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है। घायल टीओपी प्रभारी का इलाज चल रहा है। बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फ़ुटेज को खंगाला जा रहा है जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके । SDPO ने कहा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

शहर में अपराध बढ़ गया है-स्थानीय
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है। उनका कहना है कि शहर में जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा। शहर में क्राइम बढ़ गया है। सरेआम चेन स्नेचिंग और लूटपाट होते रहते हैं। इसके अलावा शहर के कई युवा स्मैक और गांजा के नशे की जद में आ चुके हैं। शहर में कई जगह गांजा और स्मैक बिक रहा है। पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेनी चाहिए। अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए।