महाबोधि एक्सप्रेस से शराब बरामद, एक यात्री गिरफ्तार

गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2,3 के रैंप के नीचे एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में खड़े हुए पाया।

महाबोधि एक्सप्रेस से शराब बरामद, एक यात्री गिरफ्तार

गया:

शुक्रवार की सुबह गया जंक्शन पर आई नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस से गया जंक्शन पर उतरे एक यात्री को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अनवार समी सिद्दीकी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के उपनिरीक्षक सुभाष राम साथ टास्क टीम के सदस्य रवि कमल एवं आरक्षि धर्मेंद्र कुमार के साथ प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर गस्त में थे। गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2,3 के रैंप के नीचे एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में खड़े हुए पाया। उसके पास नीले रंग का एक प्लास्टिक ड्रम तथा एक पिट्ठू बैग था। पुलिस को देखने के बाद वह व्यक्ति घबरा गया उसके नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम को चेक किया गया तो उसमें कुल 17 अदद विदेशी शराब जो रॉयल स्टैग ब्रांड की थी 750ml पाई गई। जिसके संबंध में उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तलाशी लेने पर उसके पास से गाड़ी संख्या 02398 महाबोधि एक्सप्रेस का एक यात्रा टिकट नई दिल्ली से गया तक भी पाया गया। जिस पर कोच संख्या D1 के सीट संख्या 12 पर आरक्षण थ अतः मौके पर 17 अदद विदेशी शराब को जप्त कर मौजूद गवाहों के सामने जब्ती सूची बनाई गई तथा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम पंकज कपूर उम्र 34 वर्ष पुत्र नरेश कपूर निवासी ग्राम जखौरा थाना भोजपुर जिला शेखपुरा बताया। इस संबंध में एक लिखित प्रतिवेदन राजकीय रेल पुलिस गया को गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया