मानपुर(बिहार का मैनचेस्टर) में अनियमित बिजली कटने से उपभोक्ता हैं परेशान

बिहार का मैनचेस्टर कहा जाने वाला मानपुर बिजली के अनियमितता के कारण प्रभावित है।

मानपुर(बिहार का मैनचेस्टर) में अनियमित बिजली कटने से उपभोक्ता हैं परेशान

गया से अमरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट:

मौसम के ज़रा से हालात बिगड़े नहीं कि प्रशासनिक व्यवस्था हाँफने लगती है।मानपुर प्रखंड में बिजली की आँख मिचोली जारी है। नगर के बिजली विभाग पर आक्रोशित होते जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि – मानपुर में विगत कई दिनों से घंटों तक बिजली काटकर उपभोक्ताओं को बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रखा जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों से इस पर बात किया तो अनेक तरह के बहाने बनाते है। इसी अनियमितता को लेकर पावर इंडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा था और जिसका परिणाम है कि पावर इंडिया को गया छोड़कर भागना पड़ा । तमाम उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान करते है। उसके बावजूद भी अगर नियमित बिजली नहीं मिलती है तो आक्रोश का विषय है। वहीं दूसरी ओर मैनचेस्टर कहा जाने वाला मानपुर बिजली के अनियमितता के कारण प्रभावित है। कन्हैया ने कहा कि गया जिला में सबसे ज्यादा कर का भुगतान मानपुर करे और सबसे ज्यादा बिजली की कटौती मानपुर में हो। इस संबंध में कल(बुधवार) जन अधिकार पार्टी ने प्रमुख लोगों की आपात बैठक बुलाई है। जिसमें लॉकडाउन एवं कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए इस अनियमितता के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने पर योजना बनाई जाएगी।