Bihar Panchayat Chunaw : मुखिया प्रतिद्वंदी ने विरोधी युवती की आपत्तिजनक तस्वीर की वायरल
चुनाव को जीतने के लिए मुखिया प्रत्याशी जगदीश यादव के बेटे रोहित यादव ने विरोधियों को बदनाम करने की नियत से लड़की का आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिया है।
बगहा:
बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां खूब जोरों पर है। बिहार में पंचायत चुनाव जितने के लिए प्रत्याशी तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। पंचायत चुनाव को लेकर एक प्रत्याशी द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाली खबर बिहार के बगहा से आ रही है। जहां, पंचायत चुनाव जीतने के लिए मुखिया प्रत्याशी के बेटे ने विरोधी परिवार की लड़की का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित युवती के परिजनों ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है।पीड़िता की मां का भी विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह फूट-फूटकर रो रही है। साथ ही बेटी के खिलाफ साजिश रचने की बात कह रही है और न्याय की गुहार लगा रही है।पीड़िता की मां ने कहा कि, बेटी का गलत वीडियो और फोटो बनाकर वायरल किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार यह मामला बगहा के धनहा थाना क्षेत्र के डुमरी भगड़वा पंचायत का है। आरोपी की पहचान मुखिया प्रत्याशी व पूर्व मुखिया जगदीश यादव का लड़का रोहित यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, पूर्व मुखिया जगदीश यादव फिर से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहा है। चुनाव को जीतने के लिए मुखिया प्रत्याशी जगदीश यादव के बेटे रोहित यादव ने विरोधियों को बदनाम करने की नियत से लड़की का आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिया है।
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि यहां का चुनाव दो जातीय गुटों में बंट गया है। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है और प्रत्याशी इसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। लेकिन किसी की भी लड़की की सरेआम इज्जत उछालना अच्छी बात नहीं है। साथ ही ग्रामीणों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग भी की है। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस पीड़ित परिवार के घर जांच के लिए पहुंची थी लेकिन इस दौरान कुछ लोगों द्वारा उत्पात मचाया गया और काफी हंगामा भी हुआ। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्ष को शांत कराया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।