PARIS OLYMPIC : भारत को पहले मेडल की उम्मीद, शूटर मनु भाकर पहुँची फाइनल में

22 साल की शूटर मनु भाकर ने फाइनल में जगह बना ली है. वह अब रविवार (28 जुलाई) को दोपहर 3:30 बजे मेडल जीतने के लिए उतरेंगी.

PARIS OLYMPIC : भारत को पहले मेडल की उम्मीद, शूटर मनु भाकर पहुँची फाइनल में

पेरिस ओलंपिक में भारत को पहले मेडल की उम्मीदें जग गई हैं. शूटिंग में शुरुआत खराब प्रदर्शन के बाद एक खिलाड़ी ने आखिरकार देशवासियों को राहत दी है. 22 साल की शूटर मनु भाकर ने फाइनल में जगह बना ली है. वह अब रविवार (28 जुलाई) को दोपहर 3:30 बजे मेडल जीतने के लिए उतरेंगी. उनकी साथी खिलाड़ी रिदम सांगवान फाइनल में जगह नहीं बना सकीं.

मनु भाकर विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं. उन्होंने 60 शॉट के क्वालीफाइंग राउंड में 580 अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी इवेंट में रिदम सांगवान भी भाग ले रही थीं, लेकिन वह 573 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहीं और फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं.