मौसम विभाग का अलर्ट, राँची में कल कई स्कूल बंद रहेंगे

रांची में सबसे अधिक 89.8 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। कल यानी 3 अगस्‍त को भी कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना भी है।

मौसम विभाग का अलर्ट, राँची में कल कई स्कूल बंद रहेंगे

भारी बारिश को देखते हुए रांची के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मिली खबर के मुताबिक सरस्वती शिशु मंदिर धुरवा एवं संत थॉमस स्कूल धुर्वा ने छुट्टी की घोषणा कर दी है। कई और स्कूलों के प्रबंधन स्कूल बंद रखने पर विचार कर रहे हैं। 
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 
इधऱ, मौसम विभाग ने कहा कि आगामी दिनों में तेज वर्षा की संभावना है, जिससे जलभराव और यातायात में बाधा उत्पन्न हो सकती है। रांची नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षा का ध्यान रखें, घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें। जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न होने  पर हमारे टॉलफ़्री नंबर 1800-570-1235 या Whatsapp 814-123-1235 पर तुरंत सूचित करें।

झारखंड में लो प्रेशर एरिया का असर दिख रहा है। इसकी वजह से शुक्रवार को रांची सहित कई जिलों में जमकर बारिश हुई। रांची में सबसे अधिक 89.8 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। कल यानी 3 अगस्‍त को भी कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना भी है। इसका अलर्ट जारी किया गया है। यह जानकारी एयरपोर्ट स्थित रांची मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने 2 अगस्‍त, 2024 को दी।

तापमान में गिरावट होगी

मौसम केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इसके बाद अगले 2 दिनों के दौरान इसमें कोई बड़े बदलाव की उम्‍मीद नहीं है।

कल से कई जगहों में बारिश

केंद्र के अनुसार राज्‍य में 3 से 5 अगस्‍त तक राज्‍य में कई स्‍थानों पर हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

6 से सभी जगहों में बारिश

केंद्र के अनुसार 6 अगस्‍त से राज्‍य में लगभग सभी स्‍थानों पर हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

वज्रपात का अलर्ट जारी

केंद्र के अनुसार 3 अगस्‍त के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

कल यहां भारी बारिश

केंद्र के अनुसार 3 अगस्‍त को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है।

सरकार ने किया सचेत

सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम केंद्र की बुलेटिन के मद्देनजर सभी उपायुक्‍तों को सतर्क किया है। विभाग के अवर सचिव ने उपायुक्‍तों से कहा है कि झारखंड में 3 अगस्‍त को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसे ध्‍यान में रखते हुए आवश्‍यक सुरक्षात्‍मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।