एंप्लीटेक विद्युत प्राइवेट लिमिटेड ने विद्युत सामग्री विक्रेताओं को सम्मानित किया

यह कंपनी 9 सालों से ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रही है और किस तरह बिजली की कम खपत में आम जीवन जीने वाले लोगों का खर्च भी काम हो इस दिशा की ओर अग्रसर है ।

एंप्लीटेक विद्युत प्राइवेट लिमिटेड ने विद्युत सामग्री विक्रेताओं को सम्मानित किया

भारत सरकार की ऊर्जा बचाओ अभियान और स्किल डेवलपमेंट के तहत काम करने वाले एंप्लीटेक विद्युत प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तिलका मांझी के मान्यवर हाल में विद्युत सामग्री विक्रेताओं का एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के प्रतिष्ठित विद्युत उपकरण विक्रेताओं को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन कंपनी के अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, कंपनी के संस्थापक प्रेम प्रभात,  राजीव कांत मिश्रा, प्रीति शेखर, रतन कुमार मिश्रा, अंशु सिंह, रवि शंकर जी आदि ने संयुक्त रूप से किया । यह कंपनी 9 सालों से ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रही है और किस तरह बिजली की कम खपत में आम जीवन जीने वाले लोगों का खर्च भी काम हो इस दिशा की ओर अग्रसर है ।

एलईडी बल्ब के साथ अब कूलर ,एसी और इलेक्ट्रॉनिक कार का भी निर्माण

2022 में आनंद किशोर आजाद  इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के इस कंपनी के साथ जुड़ने से यहां यांत्रिक प्रणालियों, उपकरणों और मशीनरी की डिजाइनिंग, निर्माण ,रखरखाव और उसके वितरण  में चार चांद लग गया और कंपनी सभी प्रकार के एलईडी बल्ब निर्माण के साथ अब कूलर ,एसी और इलेक्ट्रॉनिक कार के निर्माण में भी आगे बढ़ रही है। अतिथियों द्वारा शहर के प्रतिष्ठित विद्युत उपकरण विक्रेताओं को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कुमार राहुल आनंद, कंपनी के कोर टीम के सदस्य अनिल कुमार,शंकर, प्रशांत कुमार झा , शिवेश कुमार, रंजीत कुमार एवं रमन आदि आदि के अलावा शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे।