CUJ) में आयोजित “सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएशन” के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

(CUJ) में 17 से 28 जनवरी तक “सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएशन” (Social Media Content Creation) पर एक 10 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

CUJ) में आयोजित “सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएशन” के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

रांची : झारखंड की राजधानी रांची स्थित झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) में 17 से 28 जनवरी तक “सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएशन” (Social Media Content Creation) पर एक 10 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। यह कार्यशाला झारखंड पर्यटन विभाग (Jharkhand Tourism Department) के सहयोग से आयोजित हो रही है।

पंजीकरण और सीटों की जानकारी
इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी आठ जनवरी तक गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह वर्कशॉप पूरी तरह आवासीय है, जिसमें रहने और खाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। केवल 50 सीटें उपलब्ध हैं, इसलिए शीघ्र पंजीकरण करना आवश्यक है।