एनएसयूआई का सेवा कार्य जारी, नाई समाज के बीच किया राशन वितरित

रांची. कांग्रेस पार्टी की अखिल भारतीय स्तर की छात्र संगठन एनएसयूआई , झारखंड की ओर से लॉकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा कार्य निरंतर जारी है। इस क्रम में शुक्रवार को हटिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नाई समाज के कुछ कमजोर और जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया। लॉकडाउन के दौरान नाई समाज के लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए उनके बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह और उनकी टीम ने घर जाकर राशन एवं जरूरी सामान पहुंचाया।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान सैलून, ब्यूटी पार्लर आदि दुकानें बंद रहने से नाई समाज के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.। लॉकडाउन लगने से इनकी दुकानें बंद हो गयी है एवं खाने पीने की दिक्कतें आ रही है। श्री सिंह ने कहा कि जिस परिवार के समक्ष भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है, वह एनएसयूआई की टीम के सदस्यों से संपर्क करें, उन्हें यथासंभव मदद की जाएगी। इसके लिए मोबाइल नंबर 9534123308 जारी किया गया ह।. विदित हो कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लॉकडाउन लगने से गरीबों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। इसे देखते हुए एनएसयूआई ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करने का संकल्प लिया है। इसके तहत विगत लगभग एक माह से एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम जरूरतमंदों की सहायता करने में जुटी है। इस अवसर पर पर आरुषि वंदना, आकाश, अमन, प्रणव सहित अन्य उपस्थित थे।