प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी ने लिया बरियातू रोड की बदहाली का जायजा

सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल मिलेगा कांग्रेस के मंत्रीगण से

प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी ने लिया बरियातू रोड की बदहाली का जायजा

सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल मिलेगा कांग्रेस के मंत्रीगण से
रांची : झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने शुक्रवार को बरियातु रोड की बदहाल स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हुए। श्री जायसवाल को स्थानीय लोगों ने बताया कि बरियातु रोड में सड़कें कई जगह खराब हो चुकी है। जगह-जगह गढ्ढा हो गया है, सड़कें टूट गई है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं।
श्री जायसवाल ने कहा कि कांके के भाजपा विधायक समरी लाल अपने क्षेत्र की समस्याओं से अनभिज्ञ रहते हैं। बरियातु की जनता बेहाल है, लोगों की समस्याओं एवं क्षेत्र के विकास से विधायक को कोई मतलब नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निदान के लिए मौजूदा राज्य सरकार हमेशा संवेदनशील रहती है। इस मामले को लेकर प्रोफेशनल कांग्रेस राज्य सरकार तक संज्ञान में लाने का काम करेगी। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के मंत्रीगण से भी मुलाकात कर बरियातु रोड की मरम्मत करवाने की मांग की जाएगी।
इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव राजीव चौरसिया, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अमरजीत सिंह, आईपीसी के चैप्टर कोऑर्डिनेटर आयुष अग्रवाल, गौरव आनंद, यूथ कांग्रेस के पुनीत कुमार, राहुल रे, आसिफ जियाउल सहित अन्य मौजूद थे।