वरीय प्रशाखा अभियंता(संकेत) एवं पीडब्लूआई में धूमधाम से मनाया गया विश्‍वकर्मा पूजा

पूर्व मध्य रेल वरीय प्रशाखा अभियंता (संकेत) एवं पीडब्लूआई में शिल्‍प, कला और निर्माण के अधिष्‍ठता भगवान विश्‍वकर्मा का पूजनोत्‍सव मंगलवार को बड़े धुमधाम से मनाया गया

वरीय प्रशाखा अभियंता(संकेत) एवं पीडब्लूआई में धूमधाम से मनाया गया विश्‍वकर्मा पूजा

गया । पूर्व मध्य रेल वरीय प्रशाखा अभियंता (संकेत) एवं पीडब्लूआई में शिल्‍प, कला और निर्माण के अधिष्‍ठता भगवान विश्‍वकर्मा का पूजनोत्‍सव मंगलवार को बड़े धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों को भगवान विश्‍वकर्मा पूजनोत्‍सव की शुभकामनाएं दी। कार्यस्‍थलों को साफ-सफाई के साथ फूल-पत्तियों एवं रंग-बिरंगे झंडियों एवं आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाकर अपने इष्‍टदेव आदिशिल्‍पी भगवान विश्‍वकर्मा की अत्‍यंत ही सुन्‍दर मूर्ति लगायी गयी तथा भक्ति, निष्‍ठा एवं विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी।मौके पर पुजारी ने बताया कि वास्तु पूजन व यज्ञ में उत्तर-ईशान मध्यम में विश्वकर्मा की पूजा का विधान प्राचीनकाल से किया जा रहा है। धन-धान्य, सुख-समृद्धि व शिल्प शास्त्र में र्निविघ्न सफलता भगवान विश्वकर्मा के पूजन से मिलती है। यही कारण है कि वर्षों से रेलवे परिक्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती को लेकर खासा उत्साह रहता है।24 घंटे का अखंड कीर्तन चला।इस अवसर पर  डीएसटीई गया शेखर जयसवाल, एसएसई सिग्नल संजय कुमार,एसएसई सिग्नल जे.आलम,पीडब्लूआई इंचार्ज डीके यादव,ई.संजीत कुमार, जितेंद्र कुमार,रविरंजन, शशिकुमार,सुरेंद्र कुमार,विरेन्द्र कुमार,मनीष रंजन,अंबुज कुमार, सीसी सिंह, सुभाष कुमार, रोशन कुमार, विमलेश,अखिलेश सहित अन्य मौजूद थे।