गणेश पूजा एवं विश्वकर्मा पुजा महोत्सव 205 कोबरा बटालियन में विसर्जन के साथ सम्पन्न

205 कोबरा बटालियन मुख्यालय में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी गणेश महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। जिसकी शुरुआत गणेश चतुर्थीं दिनांक07/09/2024 को कैम्प

गणेश पूजा एवं विश्वकर्मा पुजा महोत्सव 205 कोबरा बटालियन में विसर्जन के साथ सम्पन्न

गया। 205 कोबरा बटालियन मुख्यालय में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी गणेश महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। जिसकी शुरुआत गणेश चतुर्थीं दिनांक07/09/2024 को कैम्प में भव्य पण्डाल तैयार कर गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित करके की गई।गणेश भगवान प्रतिमा की स्थापना पुरे विधि विधान व पूजाअर्चना के साथ 205 कोबरा के कमाण्डेंट श्री नरेश पंवार,अधिकारी गण,अधिनस्थ अधिकारी गण, जवानों एवं उनके परिवारिजनों की उपस्थित में की गई।गणेश पूजा कुल दस दिनों तक विधि विधान से मनाया गया इस दौरान सुबह तथाशाम में पूजा अर्चना एवं आरती के दौरान कैम्प में उपस्थित अधिकारी, जवान,महिलाये एवं बच्चों ने भजन कीर्तन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।साथ ही कोबरा कैम्प में सोमवार को एक दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का अयोजन किया गया। अखण्ड़ रामायण पाठ का समापन के उपरान्त मंगलवार को कैम्प में विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर श्री नरेश पंवार, कमाण्डेंट 205 कोबरा के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर भगवान विश्वृकर्मा की प्रतिमा का स्थापना किया गया। पूजा के दौरान कैम्प में उपस्थित अधिकारी गण,अधिनस्थ अधिकारी गण,जवानों एवं उनके परिवारजनों उपस्थित रहे।पूजा के बाद प्रसाद एवं भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमें कैम्प केआसपास के गाँव के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।विश्वृकर्मा पूजा एवं दस दिनों तक गणेश भगवान के पुरे विधि विधान से पूजाअर्चना करने के उपरान्त अनन्त चतुर्दशी के दिन दिनांक 17/09/2024 को रंग-बिरंगे फूलों से सजे वाहन में गाजे-बाजे के साथ धुमधाम से शोभायात्रा निकाली गई।आखिर में विश्वृकर्मा भगवान एवं गणेश भगवान की प्रतिमा को कैम्प के बाहर स्थित तालाब में विसर्जित कर दिया गया।