हिन्दी आराधक सम्मान से नवाजे गए वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ
सुनील सौरभ लगभग पिछले चार दशक से पत्रकारिता और हिंदी साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
गया (बिहार)।
वरिष्ठ पत्रकार/साहित्यकार सुनील सौरभ को लंबे समय से पत्रकारिता और साहित्य के माध्यम से हिन्दी की सेवा करने पर हिन्दी आराधक सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिलांतर्गत बिसौली में रविवार (6नवंबर) को केबी हिन्दी सेवा न्यास की ओर से आयोजित अष्टम अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान 2022 समारोह में दिया गया। श्री सौरभ को केबी स्मृति हिन्दी आराधक सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ.सतीश चन्द्र शर्मा सुधांशु व अन्य अतिथियों ने प्रदान किया। सम्मान में अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह ,प्रमाण पत्र आदि दिया गया।
विदित हो कि सुनील सौरभ को पत्रकारिता और हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिएअबतक दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिल चुका है। वह लगभग पिछले चार दशक से पत्रकारिता और हिंदी साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनकी तीन कविता संकलन,दो शोध पुस्तक समेत आठ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। दस हजार से अधिक रिपोर्ट/फीचर आदि देश के विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है। वे फिलहाल संवाद नामक पत्रिका का संपादन कर रहे हैं।