पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने जगन्नाथपुर मंदिर में की पूजा-अर्चना
रांची। ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति के संरक्षक व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने रथ यात्रा के अवसर पर जगन्नाथपुर मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने वर्तमान में गहराए वैश्विक संकट से समस्त मानव समुदाय को निजात दिलाने की श्रीजगन्नाथ स्वामी से कामना की। इस अवसर पर जगन्नाथपुर मंदिर के मुख्य पुजारी और मंदिर न्यास समिति के अन्य पदधारीगण मौजूद थे। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु धार्मिक स्थलों पर भीड़-भाड़ न हो, इसके मद्देनजर रांची जिला प्रशासन द्वारा इस बार रथ यात्रा का आयोजन नहीं करने का निर्देश दिया गया। मंदिर न्यास समिति के सदस्यगण और मुख्य पुजारी ने शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए विधिवत पूजा-अर्चना की।