नाबालिग को रातभर नोचते रहे दरिंदे, तीन गिरफ़्तार

14 वर्षीय बच्ची अपनी मौसी को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराकर अकेली घर लौट रही थी।

नाबालिग को रातभर नोचते रहे दरिंदे, तीन गिरफ़्तार

पटना:

सुशासन का डंका बजाने वाले बिहार की राजधानी पटना में दुष्ट अपराधियों ने मानवता को शर्मसार कर देनेवाली घटना को अंजाम दिया गया है। दिल दहलाने वाली इस घटना को जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में अंजाम दिया गया। एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ सात लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

खबर के मुताबिक़ राजधानी में दानपुर के नौबतपुर इलाके में रहने वाली एक महिला का एम्स में इलाज चल रहा है। तबीयत अचानक बिगड़ने पर 18 मार्च को इलाज के लिए 14 बालिका अपनी बीमार मौसी को लेकर एम्स पहुंची थी। तबियत ज़्यादा ख़राब होने के कारण महिला को एम्स में एडमिट कर लिया गया। पीड़िता (14 वर्षीय नाबालिग) अपनी मौसी को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराकर घर लौट रही थी। घर जाने के लिए पीड़िता सड़क किनारे खड़ी होकर ऑटो का इंतज़ार करने लगी। वहीं से गुजरने वाला एक ऑटो चालक लड़की को अकेला देखकर ऑटो में बैठा लिया। ऑटो में पहले से दो युवक सवार थे। उक्त दोनों युवक भुसौला दानपुर उतर गये। ऑटो ड्राइवर ने युवती से झूठ बोला और बग्घा टोला स्थित होटल के पास ऑटो ले गया। ऑटो ड्राइवर ने युवती से कहा कि उसकी मां बीमार है और होटल के कमरे में ठहरी हुई है। ऑटो ड्राइवर ने अपनी बीमार माँ को देखने का बहाना कर होटल के अंदर चला गया। फिर होटल के अंदर से बाहर आकर ऑटो चालक ने युवती से कहा कि आप नीचे अकेली बैठ कर क्या करोगी। ऊपर ही कमरे में चलकर बैठिए। युवती उसकी बातों में आ गई और ऑटो चालक के साथ होटल के कमरे में चली गई। उस कमरे में पहले से तीन युवक मौजूद थे। युवती जैसे ही कमरे में दाखिल हुई, वहाँ पहले से मौजूद लोगों ने दरवाज़ा बंद कर लिया। इसके बाद सभी ने बारी बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती को रात-भर आरोपियों ने कमरे में बंद रखा और ये सभी दुष्कर्मी रात-भर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे ।

दूसरे दिन सुबह 4 बजे मौका देख कर युवती फरार हो गई। इस घटना के बारे में युवती ने अपनी बड़ी बहन को बताया। 20 मार्च को जानीपुर थाने में अपनी बड़ी बहन के साथ जाकर युवती ने मामला दर्ज कराया। युवती ने लिखित आवेदन दिया है जिसमें धीरज, गोलू, रमेश उर्फ नेता और बुचिया को आरोपी बनाया है । पुलिस ने इसमें पॉस्को एक्ट लगाते हुए सामूहिक दुष्कर्म की धारा लगाई गई है।

जानीपुर थाना प्रभारी एस टोपनो ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी जिसमें धीरज, विशाल उर्फ गोलू और बुचिया शामिल है। फिलहाल पुलिस बाक़ी फ़रार आरोपियों की तलाश कर रही है।