बरही : अवैध बालू तस्करों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
गांव से लेकर शहर तक के लोग अवैध बालू के धंधे में शामिल, बुधवार को करर गांव स्थित पिंकी नदी तट पर छापा, दो हाइवा, एक जेसीबी मशीन एवं एक बाइक जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार, 6 फरार, पदमा थाना में मामला दर्ज, थाना प्रभारी और पदमा बीडीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।
बरही से बीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
बरही : बरही एसडीओ कुमार ताराचंद, बरही एसडीपीओ मनीष कुमार, पदमा सीओ चंदन प्रसाद एवं पदमा ओपी प्रभारी मो इसरार ने गुप्त सूचना पर पिंडारकोंन पंचायत स्थित करर गांव के समीप बहती पिंकी नदी किनारे बने अवैध बालू यार्ड पर बुधवार रात्रि लगभग 10 बजे छापेमरी की । जहाँ से प्रशासन ने दो हाइवा, एक जेसीबी मशीन एवं एक बाइक को जप्त करते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार किया।
गुरुवार को पदमा थाना परिसर में पदमा थाना प्रभारी एवम पदमा बीडीओ चंदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पदमा सीओ के आवेदन पर धारा 414, 34 भादवि 21 एमएम आरडी एक्ट 1957 एवं 54 जेएमएमसी रूल 2014 के तहत दो हाइवा, एक जेसीबी मशीन, एक बाइक समेत नौ नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमे तीन को गिरफ्तारी करते हुए जेल भेजा गया है। गिरफ्तार लोगों में राजकुमार मेहता तिलेडीह, राहुल कुमार मेहता पदमा एवं संजय कुमार मेहता करर सभी थाना पदमा निवासी है। इधर प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर हुई कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है। देखने वाली बात ये होगी कि इस कार्रवाई के बाद बालू माफिया आने वाले समय मे पुनः फिर सक्रिय होते है या पुलिस के कार्रवाई से अवैध धंधों पर लगाम लगता है।फिलहाल प्रशासन द्वारा ऐसे धंधों पर कड़ी करवाई करने की बात कही गई है।