बरही में कोरोना से पहली मौत , प्रशाशन ने किया बैरिकेटिंग।

बरही अनुमंडल में अब तक 1713 लोगों की कोविड 19 की जाँच हुई है जिसमे 1529 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है और 184 लोगों का रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।

बरही में कोरोना से पहली मौत , प्रशाशन ने किया बैरिकेटिंग।

बरही से बीरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट :
बरही के बरही अनुमंडल में कोरोना से पहली मौत का मामला प्रकाश में आया है l जिसका इलाज रांची के मेडिका हॉस्पिटल चल रहा था l मौत की खबर मिलते ही बरही प्रशासन ने अहतीयातन मृत व्यक्ति के घर का बैरिकेटिंग कर दिया l

इस संबंद्ध में बरही एसडीओ ने बताया की मृतक को लीवर और हार्ट की भी परेशानी थी लेकिन मौत के पहले उनका जाँच हुआ था जिसमे उनका रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया था l
बता दे की बरही अनुमंडल में अब तक 1713 लोगों की कोविड 19 की जाँच हुई है जिसमे 1529 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है और 184 लोगों का रिपोर्ट अभी पेंडिंग है वही अब तक 107 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है l इस संख्या में अधिकतर लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके है l