851 दिन बाद निलंबित IAS पूजा सिंघल को मिली जमानत

झारखंड की चर्चित IAS पूजा सिंघल 28 माह से जेल में बंद हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने 11 मई 2022 को पूछताछ के बाद आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था।

851 दिन बाद निलंबित IAS पूजा सिंघल को मिली जमानत

मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित निलंबित IAS पूजा सिंघल को बड़ी राहत मिली है। ED कोर्ट ने उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है। पूजा सिंघल 28 माह बाद जेल से बाहर निकलेंगी। पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था।
कोर्ट ने दो-दो लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत देने का आदेश दिया है। इसके अलावा उन्हें अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा करना होगा।
28 महीने से जेल में हैं पूजा सिंघल
झारखंड की चर्चित आईएएस पूजा सिंघल 28 माह से जेल में बंद हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने 11 मई 2022 को पूछताछ के बाद आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था।
पूजा सिंघल की ओर से नए कानून बीएनएस का हवाला देते हुए ईडी कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है, जिसमें जमानत के लिए बीएनएस की धारा 479 का हवाला दिया गया है।
बीएनएस की धारा 479 के तहत मिली जमानत
• बीएनएस की धारा 479 के तहत कोई आरोपित, जिसका पहला अपराध है और उस धारा में होने वाली अधिकतम सजा का एक तिहाई अंडर ट्रायल में काट चुका है तो वह आरोपित जमानत का हकदार होगा।
पूजा सिंघल ने इसे लेकर जेल से ही बंदी पत्र लिखकर भेजा था। पूरे मामले में शुक्रवार को पूजा सिंघल का पक्ष रखा जा चुका था। पूजा सिंघल ने नये कानून के तहत कस्टडी के आधार पर जेल से रिहा करने की गुहार लगाई थी, जिस पर रांची PMLA  (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई. इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अधीक्षक को यह बताने का निर्देश दिया था कि पूजा सिंघल कब से जेल में हैं और उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि कितनी हुई है. जिसके आलोक में जेल अधीक्षक की ओर से कोर्ट में जवाब दाखिल किया था. आज शनिवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है.
जानिए निलंबित IAS पूजा सिंघल को ?
• पूजा सिंघल झारखंड की एक निलंबित आईएएस अधिकारी हैं।
• निलंबन से पहले पूजा सिंघल के पास उद्योग सचिव और खान सचिव का प्रभार था।
• पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी ) की चेयरमैन भी रह चुकी हैं।
• बीजेपी की सरकार में पूजा सिंघल कृषि सचिव के पद पर तैनात थीं।
• मनरेगा घोटाले के समय वो खूंटी में डीसी पद पर तैनात थीं।
2022 में हुई थी ED की रेड
• 6 मई 2022 को पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी ने छापामारी की थी।
• डी की टीम मनरेगा घोटाले के साथ-साथ कई और मामलों की जांच कर रही है।
• ED रेड में पूजा सिंघल के घर से कई दस्तावेज और अहम कागजात मिले थे।
• 11 मई 2022 को ED ने पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया, वे तब से जेल में ही हैं।