झारखंड में ATS ने एक साथ 14 जगहों पर छापेमारी की, अल कायदा का आतंकवादी गिरफ़्तार
लोहरदगा के हेंजला कौवाखाप से पकड़ा गया यह आतंकवादी अलकायदा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. एटीएस की टीम ने इसे दो हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
झारखंड एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस की टीम ने 14 जगहों पर छापेमारी कर अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) आतंकी संगठन के सात आतंकियों को पकड़ा है.
एटीएस की टीम ने लोहरदगा के कैरो, हजारीबाग के पेलावल समेत अन्य कई जिलों में 14 जगहों पर छापेमारी कर सभी आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम ने अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े 7 स्लीपर सेल को गिरफ्तार किया हैं. वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ और गहनता से जांच की जा रही है. छापेमारी के दौरान हथियार समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुई हैं.लोहरदगा से गिरफ्तार हुए आतंकी के पास से हथियार भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ चल रही है.हालांकि ATS की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है.
झारखंड में एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के 14 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है, जिसमें अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) आतंकी संगठन से जुड़े सात आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस की टीम ने इस छापेमारी में लोहरदगा जिले के हेंजला कौवाखाप से एक आतंकवादी को दो हथियारों के साथ पकड़ा गया है. एटीएस ने सभी गिरफ्तार आतंकी को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है. हांलाकि इस मामले में एटीएस की छापेमारी अब भी जारी है. साथ ही पुलिस भी अपने स्तर से भी पूरे मामले की जांच करने में जुट गयी है.